सिटी मोन्टेसरी स्कूल, इन्दिरा नगर कैम्पस द्वारा “डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स (Divine Education Conference)” का आयोजन आज विद्यालय प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर CMS संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने अपने संबोधन में कहा कि संस्कारों की आधारशिला स्कूल व घर-परिवार में ही रखी जानी चाहिए। स्कूल व घर-परिवार का जैसा वातावरण होगा, वैसा ही प्रभाव बच्चे के मन-मस्तिष्क पर पड़ता है। डा. गाँधी ने आगे कहा कि वैसे तो बालक को समाज का प्रकाश बनाने की जिम्मेदारी घर, समाज व स्कूल तीनों की है, परन्तु स्कूल व घर के वातावरण का प्रभाव बच्चों पर अधिक पड़ता है। इन्हीं विचारों के फलस्वरूप CMS में बच्चों को एकता, शान्ति, सौहार्द व संस्कारों की शिक्षा प्रारम्भ से ही दी जाती है।
यह भी पढ़ें: नेत्रदान-महादान का अलख जगाने वाले CMS छात्र देवज्ञ Harvard World Record से सम्मानित
दीप प्रज्वलन के साथ हुआ डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स शुभारम्भ
इससे पहले, ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का विधिवत शुभारम्भ स्कूल प्रार्थना, सर्वधर्म प्रार्थना एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। समारोह में CMS छात्रों ने न सिर्फ अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया अपितु विद्यालय द्वारा प्रदान की जा रही नैतिक व आध्यात्मिक शिक्षा व संस्कारों का भी प्रदर्शन किया। समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वोच्चता अर्जित करने वाले छात्रों को विशेष रूप से पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। समारोह के अन्त में CMS इन्दिरा नगर कैम्पस की प्रधानाचार्या रुचिभुवन जोशी ने समारोह की अभूतपूर्व सफलता के लिए गणमान्य अतिथियों व अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि CMS छात्रों का सर्वांगीण विकास कर उन्हें टोटल क्वालिटी पर्सन बनाने हेतु संकल्पित है।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS