लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस की तीन प्रतिभाशाली छात्राओं एंजल आनन्द, मृदुल कश्यप एवं उम्मे फरवा ने अन्तर-विद्यालयी योग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता काउन्सिल फॉर द इण्डियन स्कूल सार्टिफिकेट एक्जामिनेशन (सी.आई.एस.सी.ई.) के तत्वावधान में कानपुर में आयोजित हुई।
यह भी पढ़ें: शूटिंग प्रतियोगिता में CMS छात्रों ने जीते प्रथम पुरस्कार
प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर योग कौशल व दमखम का प्रदर्शन किया। अण्डर-17 आयुवर्ग की प्रतियोगिताओं में सी.एम.एस. कीे होनहार छात्राओं ने विभिन्न योगासनों, यौगिक क्रियाओं एवं शारीरिक क्षमता का जोरदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। इन छात्राओं ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता के रनरअप का खिताब भी अपने नाम किया है। अब ये छात्रायें झारखण्ड की राजधानी रांची में आयोजित होने वाली नेशनल लेवल प्रतियोगिता में अपने कौशल का परचम लहरायेंगी।
यह भी पढ़ें: CMS छात्रों ने निकाला ‘पानी बचाओ मार्च’
CMS संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इन प्रतिभाशाली छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी छात्रों को योग करने की सलाह दी है। और कहा योग हमारी महान साँस्कृतिक विरासत का ही एक अंग है तथापि वर्तमान जीवन शैली को देखते हुए यौगिक क्रियाओं से भावी पीढ़ी को अवगत कराना हम सबका परम दायित्व है ताकि एक स्वस्थ एवं समृद्ध समाज की स्थापना संभव हो सके।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।