Add Account Feature: अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो पर्सनल और ऑफिस के काम के लिए दो अलग-अलग मोबाइल नंबर इस्तेमाल करते हैं और इसके लिए दो फोन जेब में लेकर घूमते हैं, तो यह खबर आपके लिए राहत भरी है। वॉट्सऐप (WhatsApp) का ‘मल्टी-अकाउंट फीचर’ (Add Account) अब आपको एक ही ऐप में दो अलग-अलग अकाउंट चलाने की आजादी देता है।
अब क्लोन ऐप की जरूरत नहीं
पहले लोग एक फोन में दो वॉट्सऐप चलाने के लिए ‘पैरेलल स्पेस’ या फोन के ‘क्लोन ऐप’ फीचर का जुगाड़ लगाते थे, लेकिन अब वॉट्सऐप ने इसे आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है।
- प्राइवेसी: दोनों अकाउंट की चैट, कॉल हिस्ट्री और नोटिफिकेशन पूरी तरह अलग रहेंगे।
- सुरक्षा: चूंकि यह ऑफिशियल फीचर है, इसलिए थर्ड-पार्टी ऐप्स की तुलना में यह पूरी तरह सुरक्षित है।
स्टेप-बाय-स्टेप गाइड: कैसे जोड़ें दूसरा अकाउंट?
- अपडेट करें: सबसे पहले चेक करें कि आपके फोन में WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल हो।
- सेटिंग्स में जाएं: वॉट्सऐप खोलें और ऊपर तीन डॉट्स (Android) या सेटिंग्स (iOS) पर टैप करें।
- Add Account: अपने नाम के पास दिख रहे छोटे तीर (Arrow) पर क्लिक करें या ‘Account’ सेटिंग्स में जाकर ‘Add Account’ चुनें।
- नंबर डालें: अपना दूसरा मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- OTP वेरिफिकेशन: दूसरे नंबर पर आए OTP को डालें और प्रोफाइल सेटअप करें।
- स्विच करें: अब आप सेटिंग्स में जाकर कभी भी एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में स्विच कर सकते हैं।
किनके लिए है फायदेमंद?
- Dual SIM यूजर्स: जिनके फोन में दो सिम हैं, उनके लिए यह बेहद आसान है।
- Single SIM यूजर्स: अगर आपके पास सिंगल सिम फोन है, तो भी आप इसे यूज कर सकते हैं। बस OTP वेरिफिकेशन के समय आपका दूसरा सिम किसी दूसरे फोन में एक्टिव होना चाहिए ताकि कोड आ सके।
नोट: फिलहाल यह फीचर सामान्य वॉट्सऐप (Messenger) के लिए है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर अभी WhatsApp Business ऐप में उपलब्ध नहीं है।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS
