Safe Mode: आज के दौर में शायद ही कोई ऐसा एंड्रॉइड स्मार्टफोन हो जिसमें ‘सेफ मोड’ (Safe Mode) का फीचर न हो, लेकिन हैरानी की बात है कि अधिकतर यूजर्स इस जादुई बटन के असली इस्तेमाल से अनजान हैं। अक्सर जब हमारा मोबाइल अचानक धीमा पड़ने लगता है, स्क्रीन बार-बार हैंग होने लगती है या फोन अपने आप रीस्टार्ट होने लगता है, तो हमें लगता है कि फोन का हार्डवेयर खराब हो गया है। लेकिन कई बार बीमारी की जड़ हार्डवेयर नहीं, बल्कि कोई खराब या वायरस वाला ऐप होता है। ऐसे मुश्किल वक्त में सेफ मोड आपके फोन के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है।
आखिर क्या है सेफ मोड और कैसे करता है काम?
तकनीकी भाषा में समझें तो सेफ मोड एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम का एक खास ‘डायग्नोस्टिक बूट मोड’ है। जब आप फोन को इस मोड में ऑन करते हैं, तो डिवाइस सिर्फ कंपनी की तरफ से आए जरूरी सिस्टम ऐप्स के साथ ही खुलता है। आपने बाद में जितने भी थर्ड-पार्टी ऐप्स (जैसे गेम्स, सोशल मीडिया आदि) डाउनलोड किए होते हैं, वे सब अस्थायी रूप से बंद हो जाते हैं। इसका मुख्य मकसद फोन को एक बिल्कुल साफ-सुथरे सॉफ्टवेयर माहौल में चलाना होता है। अगर सेफ मोड में आपका फोन मक्खन की तरह चल रहा है, तो यह इस बात का पक्का सबूत है कि गड़बड़ी सिस्टम में नहीं, बल्कि आपके द्वारा इंस्टॉल किए गए किसी ऐप में है।
कब करनी चाहिए इस फीचर की जरूरत?
विशेषज्ञों के मुताबिक, जब भी आपको लगे कि फोन बिना वजह गर्म हो रहा है, स्क्रीन फ्रीज हो रही है या कोई नया ऐप डालने के बाद फोन अजीब बर्ताव कर रहा है, तो सेफ मोड का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अलावा, कई बार बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप्स बैटरी को तेजी से चूसते हैं। सेफ मोड में फोन डालने से आपको यह पता चल जाएगा कि बैटरी ड्रेनेज की असली वजह हार्डवेयर है या कोई सॉफ्टवेयर।
बिना डेटा डिलीट किए ठीक करें फोन
सेफ मोड की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह आपको ‘फैक्ट्री रीसेट’ जैसे कड़े कदम उठाने से बचाता है। फैक्ट्री रीसेट में जहां आपका सारा डेटा उड़ जाता है, वहीं सेफ मोड में आपका डेटा सुरक्षित रहता है। इस मोड में कॉल, मैसेज और सेटिंग्स जैसे जरूरी काम जारी रहते हैं। आप इस मोड में जाकर हाल ही में डाउनलोड किए गए संदिग्ध ऐप्स को एक-एक करके अनइंस्टॉल कर सकते हैं और अपनी समस्या का हल ढूंढ सकते हैं। इसलिए सर्विस सेंटर जाने से पहले एक बार सेफ मोड ट्राई करना समझदारी भरा फैसला होता है।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS
