Padma Awards 2026: केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर साल 2026 के लिए पद्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी है. इस बार सूची में कई चौंकाने वाले नाम शामिल हैं. देश के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कुल 132 नायकों को सम्मानित किया गया है. इनमें 5 हस्तियों को पद्म विभूषण, 13 को पद्म भूषण और 114 लोगों को पद्मश्री से नवाजा जाएगा. खास बात यह है कि दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को मरणोपरांत यह सम्मान दिया गया है.
धर्मेंद्र समेत 5 दिग्गजों को ‘पद्म विभूषण’
देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘पद्म विभूषण’ के लिए इस बार 5 नामों का चयन किया गया है. कला के क्षेत्र में अमिट छाप छोड़ने वाले अभिनेता धर्मेंद्र को मरणोपरांत इस सम्मान से नवाजा गया है. वहीं, सामाजिक कार्यों के लिए वीएस अच्युतानंदन को भी मरणोपरांत पद्म विभूषण मिला है. इनके अलावा, केरल के केटी थॉमस (सामाजिक कार्य), पी नारायणन (साहित्य और शिक्षा) और उत्तर प्रदेश की एन. राजम (कला) को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया जाएगा.
अलका याग्निक और कोश्यारी को ‘पद्म भूषण’
तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘पद्म भूषण’ की लिस्ट में 13 दिग्गजों के नाम हैं. महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को सार्वजनिक मामलों के लिए और झारखंड के शिबू सोरेन को मरणोपरांत यह सम्मान मिला है. कला जगत से मशहूर गायिका अलका याग्निक, साउथ के सुपरस्टार मामूटी और पीयूष पांडेय (मरणोपरांत) को चुना गया है. इसके अलावा मेडिकल क्षेत्र से डॉ. नोरि दत्तात्रयेदु (USA) और कल्लीपट्टी रामासामी पलानीस्वामी (तमिलनाडु) का नाम भी शामिल है. व्यापार जगत से उदय कोटक को भी पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है.
रोहित शर्मा और हरमनप्रीत को ‘पद्म श्री’
इस साल 114 विभूतियों को पद्म श्री दिया जाएगा. खेल जगत से भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा और महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर को यह सम्मान मिला है. हॉकी खिलाड़ी सविता पूनिया भी इस लिस्ट में शामिल हैं. राज्यों के हिसाब से देखें तो सबसे ज्यादा महाराष्ट्र से 16 और तमिलनाडु से 13 लोगों को पद्म पुरस्कार मिले हैं. चुनावी राज्य केरल से 8 और पश्चिम बंगाल से 11 लोगों ने बाजी मारी है. उत्तर प्रदेश से 11 विभूतियों को सम्मानित किया गया है, जिनमें ‘रामायण’ में भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल (इनपुट में नाम नहीं है, इनपुट के अनुसार अनिल कुमार रस्तोगी) जैसे नाम शामिल हैं.
पद्म श्री विजेताओं की प्रमुख सूची (क्षेत्रवार):
- खेल: रोहित शर्मा, हरमनप्रीत कौर, बलदेव सिंह, सविता पूनिया, प्रवीण कुमार, व्लादिमीर मेस्तविरिष्की (जॉर्जिया).
- कला: तरुण भट्टाचार्य, सतीश शाह (मरणोपरांत), गफरुद्दीन मेवाती जोगी, अनिल कुमार रस्तोगी.
- साहित्य व शिक्षा: प्रोफेसर शफी शौक, रतिलाल बोरिसागर, ममीदाला जगदेश कुमार.
- विज्ञान व इंजीनियरिंग: ए. ई. मुथुनयगम, जुजैर वासी, वीझिनाथन कामाकोटी.
- सामाजिक कार्य: हैली वार, कोल्लकल देवकी अम्मा जी, स्वामी ब्रह्मदेव जी महाराज.
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS
