AI Pen: ‘चैटजीपीटी’ (ChatGPT) के जरिए दुनिया बदलने वाली कंपनी OpenAI अब सॉफ्टवेयर से निकलकर हार्डवेयर की दुनिया में कदम रखने जा रही है। खबर है कि कंपनी एक ‘स्मार्ट पेन’ बना रही है। कंपनी के भीतर इस सीक्रेट प्रोजेक्ट को ‘गमड्रॉप’ (Gumdrop) कोडनेम दिया गया है।
साधारण पेन नहीं, यह है चलता-फिरता कंप्यूटर
साधारण सा दिखने वाला यह पेन असल में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का पावरहाउस होगा। इसके फीचर्स वाकई हैरान करने वाले हैं:
- डिजिटल नोट्स: आप कागज पर जो भी लिखेंगे, यह पेन उसे तुरंत डिजिटल टेक्स्ट में बदल देगा।
- ऑडियो मास्टर: इसमें माइक्रोफोन होगा जो आपकी बातों को सुनेगा और उसे डिजिटली नोट (Transcribe) कर लेगा।
- ChatGPT इंटीग्रेशन: सबसे खास बात यह है कि यह पेन सीधे ChatGPT से जुड़ा होगा। आप जो लिखेंगे या बोलेंगे, यह पेन उसे समझकर उसकी समरी (Summary) बना सकेगा या उसे दोबारा (Rewrite) लिख सकेगा।
- नो फोन, नो लैपटॉप: यह सारा काम करने के लिए इसे किसी मोबाइल या लैपटॉप से कनेक्ट करने की जरूरत नहीं होगी। यह एक स्टैंडअलोन डिवाइस होगा।
Foxconn कर सकती है मैन्युफैक्चरिंग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले OpenAI ने इसके प्रोडक्शन के लिए ‘लक्सशेयर’ से बात की थी, लेकिन बात नहीं बनी। अब खबर है कि आईफोन बनाने वाली मशहूर कंपनी फॉक्सकॉन (Foxconn) इस स्मार्ट पेन का निर्माण करेगी।
क्या Rabbit R1 जैसा होगा हश्र?
OpenAI के सामने सबसे बड़ी चुनौती इस डिवाइस को सफल बनाने की है। इससे पहले बाजार में आए बिना स्क्रीन वाले AI डिवाइस जैसे ‘Rabbit R1’ और ‘Humane AI Pin’ बुरी तरह फ्लॉप हो चुके हैं। अब देखना होगा कि सैम ऑल्टमैन की कंपनी इस ‘गमड्रॉप’ पेन को लोगों के लिए कितना उपयोगी बना पाती है।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS
