E-Challan Fraud: अगर आपके मोबाइल पर ट्रैफिक चालान भरने का कोई मैसेज आया है और उसमें तुरंत भुगतान करने का दबाव बनाया जा रहा है, तो ठहर जाइए। साइबर ठगों ने ठगी का एक नया और हाई-टेक तरीका खोज निकाला है। साइबर सिक्योरिटी फर्म ‘साइबल’ (Cyble) की रिपोर्ट के मुताबिक, स्कैमर्स ने ई-चालान पोर्टल की हूबहू नकल करते हुए 36 फर्जी वेबसाइटें बनाई हैं। ये ठग लोगों को ऐप डाउनलोड करने के लिए नहीं कहते, बल्कि सिर्फ एक लिंक के जरिए क्रेडिट और डेबिट कार्ड की डिटेल चुरा रहे हैं।
कैसे काम करता है यह पूरा स्कैम?
ठगों का यह जाल इतना शातिर है कि पढ़े-लिखे लोग भी आसानी से धोखा खा रहे हैं। यह फ्रॉड मुख्य रूप से तीन चरणों में होता है:
- भरोसेमंद दिखने वाला SMS: स्कैमर्स भारतीय नंबरों से मैसेज भेजते हैं। ट्रूकॉलर या अन्य ऐप पर सर्च करने पर ये नंबर अक्सर ‘स्टेट बैंक ऑफ इंडिया’ (SBI) या किसी सरकारी संस्था से जुड़े दिखते हैं, जिससे लोग भरोसा कर लेते हैं।
- डर और हड़बड़ी का खेल: मैसेज में लिखा होता है कि आपका ट्रैफिक चालान कटा है। रकम जानबूझकर छोटी रखी जाती है ताकि लोग ज्यादा सोच-विचार न करें। साथ ही, 24 घंटे की डेडलाइन और कानूनी कार्रवाई का डर दिखाया जाता है ताकि यूजर घबराहट में लिंक पर क्लिक कर दे।
- फर्जी वेबसाइट और डेटा चोरी: लिंक पर क्लिक करते ही यूजर एक ऐसी वेबसाइट पर पहुंचता है जो देखने में एकदम असली सरकारी ई-चालान पोर्टल जैसी लगती है (रंग, लोगो सब कुछ समान)। गाड़ी का नंबर डालते ही एक फर्जी चालान रसीद सामने आ जाती है।
- सबसे बड़ी पहचान: पेमेंट पेज पर जाने पर ये साइट्स सिर्फ क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भुगतान का विकल्प देती हैं। जैसे ही यूजर कार्ड डिटेल डालता है, पैसा और कार्ड की जानकारी ठगों के पास पहुंच जाती है।
बचाव के 4 तरीके: अपनी गाढ़ी कमाई ऐसे बचाएं
- लिंक पर क्लिक न करें: किसी भी अनजान नंबर से आए मैसेज में दिए गए लिंक (Link) को कभी ओपन न करें, चाहे वह कितना भी असली क्यों न लगे।
- आधिकारिक वेबसाइट का ही इस्तेमाल करें: अगर आपको लगता है कि चालान कटा है, तो मैसेज के लिंक की बजाय सीधे गूगल पर जाकर आधिकारिक सरकारी वेबसाइट (Parivahan) पर चेक करें।
- पेमेंट मोड चेक करें: अगर कोई वेबसाइट पेमेंट के लिए सिर्फ कार्ड (Card) का विकल्प दे रही है और यूपीआई (UPI) या नेटबैंकिंग नहीं है, तो तुरंत सतर्क हो जाएं। यह फ्रॉड हो सकता है।
- रिपोर्ट करें: ऐसे संदिग्ध मैसेज आने पर तुरंत साइबर सेल में रिपोर्ट करें और नंबर को ब्लॉक करें।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS
