Change Gmail Id: अगर आप भी अपने पुराने और अटपटे जीमेल आईडी (Gmail ID) से परेशान हो चुके हैं या उसे प्रोफेशनल बनाना चाहते हैं, तो गूगल आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। अब आपको अपना ईमेल एड्रेस बदलने के लिए नया अकाउंट बनाने की लंबी प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा। गूगल जल्द ही एक ऐसा फीचर लॉन्च करने जा रहा है, जिससे आप अपने मौजूदा अकाउंट में ही “@gmail.com” से पहले वाले यूजरनेम को बदल सकेंगे।
कैसे काम करेगा यह नया फीचर?
गूगल सपोर्ट पेज पर दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी इस क्रांतिकारी फीचर को धीरे-धीरे रोल आउट कर रही है। अब तक गूगल अपने यूजर्स को प्राइमरी ईमेल एड्रेस बदलने की इजाजत नहीं देता था, लेकिन इस अपडेट के बाद आप अपनी पसंद का नया यूजरनेम सेट कर सकेंगे। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको अपनी पुरानी डिजिटल पहचान पूरी तरह मिटाने या नया अकाउंट बनाकर सब कुछ जीरो से शुरू करने की जरूरत नहीं होगी। अभी तक यह सुविधा सिर्फ उन यूजर्स के लिए थी जो थर्ड-पार्टी ईमेल (जैसे Yahoo या Outlook) के जरिए गूगल अकाउंट इस्तेमाल करते थे, लेकिन अब यह सभी रेगुलर जीमेल यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होने वाली है।
पुराने डेटा का क्या होगा?
यूजर्स के मन में सबसे बड़ा सवाल डेटा सुरक्षा को लेकर है। गूगल ने स्पष्ट किया है कि ईमेल एड्रेस अपडेट करने से आपके अकाउंट में मौजूद डेटा पर कोई असर नहीं पड़ेगा। आपके पुराने ईमेल्स, फोटो, वीडियो और गूगल ड्राइव की फाइल्स बिल्कुल सुरक्षित रहेंगी। गूगल आपके नए और पुराने, दोनों एड्रेस को एक ही अकाउंट से जोड़कर रखेगा। इसका मतलब है कि आप नए और पुराने दोनों में से किसी भी यूजरनेम का इस्तेमाल करके लॉगइन कर सकेंगे और दोनों पर आने वाले मेल्स आपको रिसीव होंगे।
सिर्फ 3 बार मिलेगा मौका
हालांकि, गूगल ने इस सुविधा के साथ एक शर्त भी रखी है। आप मनचाही बार अपना यूजरनेम नहीं बदल सकते। कंपनी के मुताबिक, यूजर को अपना ईमेल एड्रेस अपडेट करने के लिए कुल तीन मौके (3 times) ही मिलेंगे। इसलिए बदलाव करते समय बहुत सोच-समझकर निर्णय लेना होगा। फिलहाल यह फीचर कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए लाइव हुआ है, बाकी यूजर्स को इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS
