देश की प्रमुख जांच एजेंसी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने नोएडा में संचालित एक बड़े अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड कॉल सेंटर का पर्दाफाश करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और मौके से करीब ₹1.88 करोड़ कैश बरामद हुआ है।
इस नेटवर्क पर आरोप है कि इसने वर्ष 2022 से अब तक अमेरिकी नागरिकों को निशाना बनाकर करीब 8.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर (भारतीय करेंसी में ₹70 करोड़ से अधिक) की ठगी की है। यह कार्रवाई अमेरिका की जांच एजेंसी FBI से प्राप्त ठोस इनपुट के आधार पर की गई।
अमेरिकी नागरिकों को ऐसे बनाते थे शिकार
CBI की जांच में सामने आया है कि नोएडा में बैठे साइबर ठग एक सुनियोजित तरीके से अमेरिकी नागरिकों को शिकार बनाते थे:
- सरकारी अधिकारी बनकर: आरोपी खुद को DEA, FBI और सोशल सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेशन (SSA) जैसे प्रतिष्ठित अमेरिकी सरकारी संस्थानों का अधिकारी बताते थे।
- डराकर ब्लैकमेलिंग: वे पीड़ितों को फोन कर डराते थे कि उनके सोशल सिक्योरिटी नंबर (SSN) का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग और ड्रग सप्लाई जैसे गंभीर अपराधों में हुआ है, और उनकी संपत्ति को फ्रीज किया जा रहा है।
- डिजिटल पेमेंट: डर और भ्रम का माहौल बनाकर ये आरोपी पीड़ितों से क्रिप्टोकरेंसी और अन्य डिजिटल माध्यमों के जरिए धन की मांग करते थे।
- मनी ट्रेल: ठगी की गई रकम को तुरंत विदेशी बैंक खातों और क्रिप्टो वॉलेट्स में ट्रांसफर कर दिया जाता था ताकि ट्रांजैक्शन को ट्रेस करना मुश्किल हो।
CBI की छापेमारी और बरामदगी
CBI ने 9 दिसंबर 2025 को FBI के इनपुट के आधार पर मामला दर्ज किया और तुरंत दिल्ली, नोएडा और कोलकाता में कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।
- गिरफ्तारी: 10 दिसंबर को नोएडा के सेक्टर-144 स्थित एक बिल्डिंग में चल रहे इस अवैध कॉल सेंटर पर छापा मारा गया, जहाँ से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
- बरामदगी: छापेमारी के दौरान CBI ने ₹1.88 करोड़ नकद, 34 इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल फोन आदि) और कई अहम दस्तावेज बरामद किए।
एजेंसी का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि पूरा नेटवर्क ठगी की रकम को वर्चुअल एसेट्स और विभिन्न बैंक खातों के जरिए लगातार घुमाता रहता था। CBI अब इस साइबर फ्रॉड नेटवर्क के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शनों की गहन जांच कर रही है और आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS
