जय भोले
— जय भोले
अदभुत भोले तेरी माया, अमरनाथ में डेरा जमाया, नीलकंठ में तेरा साया, तू ही मेरे दिल में समाया।
“”
शिव की ज्योति से नूर मिलता है, सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं, जो भी जाता है भोले के द्वार, कुछ न कुछ ज़रूर मिलता हैं।
आपको महा शिवरात्रि
की हार्दिक शुभकामनाएं