लखनऊ, 23 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा ‘यूनिवर्सिटी फेयर’ का भव्य आयोजन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया गया। इस अवसर पर आस्ट्रेलिया, इंग्लैण्ड, अमेरिका, फ्राँस, जर्मनी, कनाडा, सिंगापुर, स्विटजरलैण्ड, जापान, फिनलैण्ड, आयरलैण्ड, इटली, यू.ए.ई., साइप्रस, ग्रीस, एन्टीगुआ एवं भारत समेत 17 देशों के 130 से अधिक विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने छात्रों को उच्चशिक्षा से सम्बन्धित सारगर्भित जानकारी प्रदान की। इसके अलावा, छात्रों ने अपनी रुचि के अनुसार कोर्स का चुनाव करना, स्वयं को उसके लिए तैयार करना व लक्ष्य प्राप्ति के लिए पूरी योजना बनाने के गुर भी सीखे। इस यूनिवर्सिटी फेयर में कक्षा 10 से 12 तक के हजारों छात्रों ने देश-विदेश के प्रतिष्ठित उच्च शिक्षण संस्थानों में एडमीशन, स्कॉलरशिप व उपलब्ध पाठ्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस अवसर पर छात्रों से मुलाकात कर उन्हें उच्च सफलता हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया। इस अवसर पर प्रो. किंगडन ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि शैक्षणिक प्रतिस्पर्धा के इस दौर में स्कूली शिक्षा के दौरान ही उच्चशिक्षा हेतु स्वयं को तैयार करना सबसे बेहतर है जिससे कि आप सही समय पर सही विकल्प चुन सकें। यूनिवर्सिटी फेयर में विभिन्न विश्वविद्यालयों के स्टाल लगाये गये थे, जिनमें यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी, आस्ट्रेलिया, क्वीन्स यूनिवर्सिटी, कनाडा, इन्स्टीट्यूट ऑफ यूरोपियन लैग्वुजेज एण्ड कन्सल्टेन्सी, जर्मनी, ग्रिफिथ कालेज, आयरलैण्ड, क्योटो यूनिवर्सिटी ऑफ एडवान्स साइन्सेज, जापान, स्विस होटल मैनेजमेन्ट स्कूल, स्विटजरलैण्ड, यूनिवसिर्टी कालेज लंदन, इंग्लैण्ड, इलिनोईस इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, अमेरिका, एन.आई.आई.टी. यूनिवर्सिटी, भारत समेत विभिन्न देशों के विश्वविद्यालयों के 130 से अधिक स्टाल लगाये गये थे।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS