लखनऊ, 29 अगस्त। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस शाखा के कक्षा-8 के छात्र अभिराज प्रताप सिंह नेगी ने ए.एस.आई.एस.सी. जोनल डिक्लमेशन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करके अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। यह सूचना सी.एम.एस. के हेड कम्यूनिकेशन श्री ऋषि खन्ना ने दी। श्री खन्ना ने बताया कि कई विद्यालयों के प्रतिभाशाली छात्रों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जिसमें अभिराज ने अपनी ओजस्वी वाणी, शक्तिशाली प्रदर्शन व गहरे विचारों से सभी निर्णायकों व उपस्थित लोगों को प्रभावित किया और जोनल चैम्पियन का खिताब व प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया। श्री खन्ना ने कहा कि अभिराज की ये उपलब्धि विद्यालय के लिए अत्यन्त गर्व की बात है। अभिराज अपनी जीत का श्रेय सी.एम.एस. के स्वच्छ व शालीन वातावरण व अपने अध्यापकों और माता पिता की प्रेरणा को देते है। सी.एम.एस. की प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस जीत पर प्रसन्नता व्यक्त की व अभिराज को बधाई दी।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS