लखनऊ, 25 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर प्रथम कैम्पस की मेजबानी में आयोजित दो-दिवसीय अन्तर-विद्यालयी रोबोटिक्स चैम्पियनशिप का भव्य उद्घाटन आज विद्यालय के ऑडिटोरियम में हुआ। रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मुख्य अतिथि डा. जी. के. गोस्वामी, ए.डी.जी.पी. एवं डायरेक्टर, यूपी स्टेट इन्स्टीट्यूट ऑफ फॉरेन्सिक साइन्सेज ने चैम्पियशिप का विधिवत् शुभारम्भ किया तथापि इसरो टेलीमेट्री, ट्रैकिंग एवं कमाण्ड नेटवर्क के जनरल मैनेजर, डा. आरिफ सिद्दीकी समेत विज्ञान, शिक्षा व साहित्य जगत की प्रख्यात हस्तियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से समारोह की गरिमा को बढ़ाया। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डा. जी. के. गोस्वामी ने कहा कि वैज्ञानिक प्रगति, तकनीकी उन्नति व आटिफिशियल इन्टेलीजेन्स के इस दौर में मानवतावादी दृष्टिकोण की महती आवश्यकता है। उन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप परमात्मा की बनाई इस सृष्टि के सबसे आधुनिक व सर्वोत्तम अविष्कार हैं, ऐसे में भावी पीढ़ी के कंधों पर समाज के नवनिर्माण की महती जिम्मेदारी है। इस अवसर पर सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने देश के विभिन्न राज्यों से पधारे प्रतिभागी छात्रों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि यह रोबोटिक्स चैम्पियनशिप भावी वैज्ञानिकों को अपने ज्ञान-विज्ञान व बहुमुखी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का स्वर्णिम अवसर है, जिससे इन प्रतिभागी छात्रों के साथ ही अन्य छात्र भी उन्नत प्रौद्योगिकी के प्रति प्रोत्साहित होंगे। सी.एम.एस. गोमती नगर प्रथम कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती आभा अनन्त ने प्रतिभागी छात्र टीमों व गणमान्य अतिथियों को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।उद्घाटन समारोह के उपरान्त रोबोटिक्स चैम्पियनशिप में ‘रोबो विला’ थीम पर प्रतियोगिताओं का दौर प्रारम्भ हुआ, जिसमें प्रतिभागी छात्रों की वैज्ञानिक प्रतिभा, हुनर व रचनात्मक सोच देखते ही बनती थी।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS