लखनऊ, 17 अगस्त। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस के प्रतिभाशाली छात्रों ने सी.आई.एस.सी.ई. यूपी एवं यूके रीजनल स्विमिंग कम्पटीशन में 5 गोल्ड मेडल, 6 सिल्वर मेडल एवं 5 ब्रांज मेडल समेत कुल 16 पदक अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। प्रतियोगिता का आयोजन काउन्सिल फॉर इण्डियन स्कूल सार्टिफिकेट एक्जामिनेशन (सी.आई.एस.सी.ई.) के तत्वावधान में किया गया। इस प्रतियोगिता में सी.एम.एस. चौक कैम्पस के छात्र अभि श्रीवास्तव ने 4 गोल्ड मेडल अर्जित कर अपनी तैराकी प्रतिभा का परचम लहराया है तो वहीं दूसरी ओर व्योम ने 1 गोल्ड मेडल, 1 सिल्वर मेडल एवं 1 ब्रांज मेडल समेत 3 मेडल अर्जित कर अपनी बहुमुखी प्रतिभा सिद्ध की है। इसी प्रकार, अता अब्बास ने 2 सिल्वर मेडल, सानिया मसूद ने 2 सिल्वर एवं 1 ब्रांज मेडल, सिद्धार्थ रावत ने 1 सिल्वर मेडल जबकि पावनी, वैष्णवी पाल एवं जानवी खन्ना ने एक-एक कांस्य पदक अपने नाम किया है। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के चुने हुए छात्रों ने प्रतिभाग किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के इन प्रतिभाशाली छात्रों ने सर्वाधिक 16 मेडल जीतकर अपनी तैराकी प्रतिभा का परचम लहराया है। सी.एम.एस. प्रबन्धक, प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने विद्यालय के इन होनहार तैराकों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु खेलों व समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं। सी.एम.एस. अपने छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ उन्हें खेलों व अन्य सामाजिक क्षेत्रों के लिए भी विशेष रूप से तैयार करने में पूरे मनोयोग से संलग्न है।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS